Search

लोहरदगा में लाइनमैन की मौत, गुस्साए लोगों ने रेलवे ट्रैक किया जाम, हजारों यात्री फंसे

Lohardaga : लोहरदगा-रांची रेल लाइन पर लोहरदगा में मालगाड़ी की चपेट में आकर एक लाइनमैन की मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. मुआवजे की मांग को लेकर उग्र ग्रामीणों ने गुरुवार की शाम लोहरदगा-रांची रेलखंड को पूरी तरह बाधित कर दिया, जिसके चलते दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और रांची-सासाराम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर फंस गईं. इससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.


 मृतक लाइनमैन की पहचान लोहरदगा जिला के कैरो थाना क्षेत्र के नगजुआ गांव निवासी 50 वर्षीय वासुदेव उरांव के रूप में हुई है, जो रेलवे में एडहॉक पर कार्यरत थे. ग्रामीणों ने गुरुवार शाम को लोहरदगा- रांची मेमू ट्रेन (आरएल 6) को नगजुआ के समीप रोक दिया. ग्रामीणों ने नगजुआ के पास लाल झंडा लगाकर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है और स्वयं ट्रैक पर धरने पर बैठ गए हैं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp