Ranchi: ब्रांबे में पिछले 28 घंटों से ज्यादा समय से बिजली नहीं है. बिजली नहीं रहने के कारण वहां के लोग काफी परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने लगातार.इन को फोन कर बताया कि वे लोग लाइनमैन, जूनियर इंजीनियर और सहायक अभियंता सबको फोन कर रहे हैं, लेकिन सभी का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा है. लोगों ने मुख्यमंत्री को ट्वीट करके भी अपनी समस्या बतायी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक बिजली व्यवस्था बहाल होने की कोई सूचना नहीं है.
मंगलवार को आंधी-पानी के बाद से कटी है बिजली
स्थानीय निवासी रितेश ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे आंधी और बारिश के बाद से पूरे ब्रांबे इलाके की बिजली गुल हो गयी, जो अभी तक नहीं आयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब उन्होंने अपने स्तर से पता किया, तो उन्हें जानकारी मिली कि मांडर सबस्टेशन में कोई समस्या आने के कारण बिजली बाधित हुई है. लेकिन यह कब ठीक होगी, इसकी जानकारी देनेवाला कोई जिम्मेदार व्यक्ति उपलब्ध नहीं है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/administration-failed-in-search-of-children-who-were-orphaned-during-corona-period-dalsa-found-about-12-children-in-3-days/80453/">कोरोना
काल में अनाथ हुए बच्चों की खोज में प्रशासन फिसड्डी, डालसा ने 3 दिन में ही खोज निकाले करीब 12 बच्चे
बिजली नहीं रहने से परेशान हैं स्थानीय लोग
इधर 28 घंटे से ज्यादा समय से बिजली नहीं रहने के कारण लोगबाग काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि राजधानी से सटा इलाका होने के बावजूद यहां बिजली अकसर गुल रहती है. थोड़ी सी भी हवा चलने या बारिश होने के बाद बिजली काट दी जाती है, जो घंटों कटी रहती है. इलाके में तैनात बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी अपना मोबाइल बंद कर लेते हैं. बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी बाधित हो रही है. इसके अलावा बहुत से लोग इस लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. उन्हें भी अपना काम करने में दिक्कतें आ रही हैं. इसके अलावा रात में बिजली नहीं होने से दुर्घटना और चोरी-छिनतई जैसी आपराधिक घटनाओं का खतरा भी बना रहता है.
समस्याओं को लेकर उदासीन हैं जनप्रतिनिधि
लोगों ने अपने इलाके के जनप्रतिनिधियों पर भी जनसमस्याओं को लेकर उदासीन रहने का आरोप लगाया. बिजली व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेने के लिए जब मांडर प्रखंड के कनीय विद्युत अभियंता तथा सहायक विद्युत अभियंता को उनके मोबाइल पर फोन किया गया, तो उनका फोन स्विच ऑफ मिला.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment