Search

31 मार्च तक पैन को आधार से कर लें लिंक, नहीं तो भरना पड़ेगा 10 हजार जुर्माना

LagatarDesk :   क्या आपने भी अभी तक पैन को आधार से लिंक नहीं किया है. तो जितना जल्दी हो सके पैन को आधार कार्ड से लिंक करा लें.  क्योंकि आधार कार्ड को पैन से लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च 2022 को खत्म होने वाली है. डेडलाइन खत्म होने के बाद पैन को आधार से लिंक करना मुश्किल तो होगा ही. साथ ही आपको 10 हजार रुपये तक की पेनाल्टी भी देनी पड़ सकती है.

1 अप्रैल 2022 के बाद इनवैलिड हो जायेगा आपका पैन

अगर डेडलाइन समाप्त होने से पहले आधार और पैन को लिंक नहीं करेंगे तो  1 अप्रैल 2022  के बाद आपका पैन इनवैलिड हो जायेगा. इसलिए आलस छोड़िए और फटाफट यह काम निपटा लीजिए. क्योंकि किसी काम के लिए आप इनवैलिड पैन देंगे तो आपको 10 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. इसे भी पढ़े : पूर्व">https://lagatar.in/ranchi-dc-who-is-protecting-former-registrar-ranchi-silli-co-and-ci-does-not-even-care-about-order-commissioner/">पूर्व

रजिस्टार रांची,सिल्ली CO और CI को बचा रहे रांची DC, आयुक्त के आदेश की भी परवाह नहीं

एक अप्रैल के बाद लिंक करने के लिए देने होंगे चार्जेस

अगर किसी भी कारण से आप समयसीमा के अंदर आधार-पैन लिंक नहीं कर पाये तो आपको कई मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. फिलहाल आधार और पैन को लिंक करना फ्री है. समयसीमा खत्म होने के बाद आपको लिंक करने के लिए पैसे देने होंगे. यानी एक अप्रैल 2022  से आपको पैन और आधार को लिंक करने के लिए 1000 रुपये देने होंगे. इसे भी पढ़े : आइडेंटिटी">https://lagatar.in/6-famous-leaders-of-jharkhand-going-through-identity-crisis/">आइडेंटिटी

क्राइसिस से गुजर रहे झारखंड के 6 चर्चित नेता, दल बदलने के बाद न घर के रहे न घाट के

बैंक अकाउंट खुलवाने और शेयर बाजार में पैसा लगाने में होगी परेशानी

अगर आप स्टॉक मार्केट या म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं तो आप ये काम तुरंत कर लें. क्योंकि बिना पैन कार्ड के आप इसमें पैसे नहीं लगा सकते हैं. इसके अलावा एक आपको बैंक अकाउंट खुलवाने में भी मुश्किल होगी. इसे भी पढ़े :आरक्षित">https://lagatar.in/why-was-the-reserved-post-transferred-to-ews-rims-should-answer-jharkhand-high-court/">आरक्षित

पद को EWS में क्यों हस्तांतरित किया गया रिम्स दें जवाब – झारखण्ड हाईकोर्ट

पैन लिंक नहीं होने पर कटेगा तीन गुना टीडीएस

आधार और पैन लिंक नहीं होने पर हर ट्रांजेक्शन पर आपको ज्यादा टीडीएस देने पड़ेंगे. अगर आप पीएफ का पैसा निकालते हैं और पैन लिंक नहीं होन तो आपको ज्यादा टीडीएस कटेगा. जिन अकाउंट होल्डर्स का पैन लिंक है, उनसे 10 फीसदी टीडीएस काटा जाता है.  लेकिन जिनका पैन लिंक नहीं होता है उनसे तीन गुना से अधिक टीडीएस वसूल किया जाता है. इसे भी पढ़े : रिम्स">https://lagatar.in/a-corona-patient-treated-in-rims-died-while-a-corona-infected-teenager-escaped-from-the-hospital/">रिम्स

में इलाजरत एक कोरोना मरीज की मौत, वहीं एक कोरोना संक्रमित किशोरी अस्पताल से हुई फरार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp