Search

लायंस क्लब ग्लोबल ने सदर अस्पताल में 1000 लोगों को भोजन  कराया

 Ranchi :  फूड फॉर हंगर कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल की ओर से सेवा भाव से लगातार भोजन का वितरण किया जा रहा है. आज 2 नवंबर, 15वें शनिवार को क्लब द्वारा अस्पताल परिसर में लोगों के बीच भोजन बांटा गया. क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि क्लब के इस प्रोजेक्ट के चौथे चरण में आज करीब 1000 लोगों के बीच भोजन बांटा गया. कहा कि समाजसेवियों के प्रोत्साहन से इस कार्यक्रम को सफलता मिल रही है. प्रत्येक सप्ताह लोगों की संख्या बढ़ रही है,  हमारा यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में संचालित होता है.

अस्पताल प्रबंधन, क्लब के सदस्यों और समाजसेवियों के प्रति आभार जताया

उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  अस्पताल प्रबंधन, क्लब के सदस्यों और समाजसेवियों के प्रति आभार जताया. क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट शैलेश अग्रवाल के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने क्लब के पदधारियों के प्रति आभार जताया. क्लब के सचिव मनोज मिश्रा ने सदस्यों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण करना सराहनीय प्रयास है. इससे समाज के अन्य लोगों को ऐसे नेक प्रयास करने की प्रेरणा मिलती है. इसे सफल बनाने में क्लब की उपाध्यक्ष खुशबू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, तलविंदर कौर, अल्तमश आलम, पीयूष कुमार, चिंटू चौधरी ने योगदान दिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp