Search

लायंस क्लब हजारीबाग दिव्यांगों को कृत्रिम अंग देगा, शिविर में शामिल हुए मरीजों की ली गयी मापी

Hazaribagh : लायंस क्लब हजारीबाग दिव्यांगों को कृत्रिम अंग देगा. दो अक्तूबर गांधी जयंती के अवसर पर हाथ पैर प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन स्टेशन क्लब में किया गया. यह आयोजन लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग द्वारा भगवान महावीर दिव्यांग सहयोग समिति, रांची एवं लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट, निरामया के सहयोग से किया गया. इस शिविर में करीब सौ  दिव्यांग मरीज शामिल हुए जिनका इलाज होना है और जिनको कृत्रिम हाथ पैर की आवश्यकता है. सभी की मापी ली गयी. इसे भी पढ़ें - विधायक">https://lagatar.in/mla-mangal-kalindi-visited-goalpahari-and-carriage-colony-listened-to-the-problems/">विधायक

मंगल कालिंदी ने गोलपहाड़ी व कैरेज कॉलोनी का किया दौरा, समस्याएं सुनीं

जयपुर से 15 दिनों में आ जायेंगे कृत्रिम अंग

बताया गया कि जयपुर फुट फैक्ट्री में कृत्रिम हाथ पैर बन कर 15  दिनों में आ जाएंगे. फिर उन्हें लगा दिये जायेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग की अध्यक्षा  सुधा वर्मा एवं प्रभाकर जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस अवसर पर लायंस क्लब के कई गणमान्य सदस्य भी मौजूद थे. जिनमें सौरभ अग्रवाल, अभिषेक मितरा, सचिव श्वेता अग्रवाल,  महेश खंडेलवाल, रूपा खंडेलवाल, डॉक्टर एके शर्मा, श्रीपर्णा,  अनु अग्रवाल,  अशोक,  शैलेंद्र गुप्ता, अरविंद अग्रवाल शामिल हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp