- स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों की हुई मधुमेह जांच.
- वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी के तहत जांच शिविर.
Ranchi : लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल द्वारा रविवार को कोनका स्थित डिवाइन हॉस्पिटल, सिरोम टोली, न्यू गार्डन में निःशुल्क मधुमेह (ब्लड शुगर) जांच शिविर का आयोजन किया गया. लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322A के “वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी” अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य जन स्वास्थ्य को लेकर समाज में जागरूकता फैलाना है.
शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. लोगों ने अपना ब्लड शुगर स्तर लेबल की जांच करायी. चिकित्सकों ने न केवल जांच की, बल्कि ब्लड शुगर से बचाव के उपाय और जीवनशैली में बदलाव से जुड़ी सलाह भी दी.
आयोजकों ने बताया कि यह शिविर न सिर्फ बीमारियों की पहचान, बल्कि लोगों की आदतों में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक प्रयास था.
क्लब अध्यक्ष लायन मनोज कुमार मिश्रा, परियोजना अध्यक्ष लायन पियूष कुमार, सचिव लायन संतोष अग्रवाल और कोषाध्यक्ष लायन अल्तमश आलम ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभायी, जबकि डिवाइन हॉस्पिटल की मेडिकल टीम ने तकनीकी सहयोग दिया.
लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल ने जारी प्रेस बयान में कहा है कि आगे भी इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर समाजसेवा की यह परंपरा जारी रखी जाएगी.