Search

विश्व मधुमेह दिवस पर लायंस क्लब ने फ्री शुगर एंड प्रेशर चेकअप कैंप का किया आयोजन

Jamshedpur : आज विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ आदित्यपुर ग्रेटर और लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर कालीमाटी के सदस्यों द्वारा सोनारी लिंक रोड में लोगों के लिए फ्री शुगर एंड प्रेशर चेकअप कैंप लगाया गया. इसके साथ ही लोगों में मधुमेह के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बाइक रैली का आयोजन किया गया. यह रैली बाइकर्स ग्रुप रोडमैलटरस के आरएन शर्मा और उनके सदस्यों द्वारा की गई थी. जबकि फ्री शुगर चेकअप कैंप क्वालिजन लैब के सौजन्य से किया गया था. इसके साथ ही इस प्रोग्राम की पूरी फोटोग्राफी 6 शॉट्स फोटोग्राफी टीम द्वारा लायंस क्लब को सपोर्ट करने के लिए फ्री में की गई थी. इस अवसर पर जोनचेयर पर्सन लायन नवनीत चौधरी ने बाइकर्स टीम को बैग देखकर सम्मानित किया. लायन विभु कुमार वर्मा एवं लायन नवनीत चौधरी ने फ्लैग ऑफ करके रैली का शुभारंभ किया. लायन सीमा बाजपेई एवं जॉन चेयर पर्सन लायन सत्तोता दासगुप्ता क्लब प्रेसिडेंट लायन रमिता राजन कालीमाटी की लायन नीतू सिंह एवं अन्य सदस्यों ने टीम को अप्रिशिएसन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर दोनों क्लब से लायन संतोष बाजपेई, लायन सत्यनारायण नंदा, लायन विमी रंजन, लायन जैस्मिन अडेसरा, लायन अविनाश सिंह, लायन चंदन अभिषेक, लायन उत्कर्ष बाजपेई, लायन उत्तम अग्रवाल एवं लायन नेहा चौधरी भी उपस्थित थी. आदित्यपुर ग्रेटर के सदस्य द्वारा इस अवसर पर मौजूद लोगों के लिये रिफ्रेशमेंट का भी आयोजन था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp