Sindri : करोना kr तीसरे लहर के संभावनाओं को देखते हुए बड़े बुजुर्ग के साथ कम उम्र के बच्चों को भी इसके प्रकोप से बचाया जा सके. 15 से 18 वर्ष के बच्चों भी 3 जनवरी से कोरोना टीका लगाया जाएगा. इस बाबत जन अधिकार मंच की मांग पर 3 जनवरी से 15 -18 आयु वर्ग के टीकाकरण अभियान के तहत सिंदरी के लायंस पब्लिक स्कूल को भी टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है.
मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि कोरोना का नया वायरस ओमीक्रोन अत्यंत तेज़ी से फैल रहा है. ऐसे में युवाओं के बचाव के लिए टीकाकरण ज़रूरी है. जन अधिकार मंच इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बना कर सहयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार है. धनबाद में 15-18 आयु वर्ग में लगभग 5 लाख बच्चों को टीका देने का लक्ष्य है. टीकाकरण के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से पंजीयन की व्यवस्था की गई है.