Search

बिहार के बोधगया में बोधिवृक्ष से निकल रहा तरल पदार्थ, वैज्ञानिकों ने की जांच

Gaya : बिहार के बोधगया स्थित बोधिवृक्ष से तरल पदार्थ निकल रहा है. देहरादून से आई वैज्ञानिकों की टीम की जांच में इसका खुलासा हुआ. टीम में वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) देहरादून के वैज्ञानिक डॉ. संतन भरथवाल व डॉ. शैलेश पांडे शामिल थे.  टीम ने जांच में पाया कि बोधिवृक्ष के मुख्य तना से तरल पदार्थ निकल रहा है. उन्होंने बताया कि यह पुराने पेड़ों की एक स्वाभाविक प्रक्रिया है और इससे किसी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं है. पवित्र वृक्ष को किसी तरह का खतरा नहीं है. वैज्ञानिक डॉ. शैलेश पांडे ने बताया कि बोधिवृक्ष अत्यंत स्वस्थ है. पेड़ की पत्तियां हरी और तनावमुक्त हैं. पत्तियों में किसी भी प्रकार के संक्रमण के संकेत नहीं मिले हैं. वृक्ष की नियमित जांच वर्ष में चार बार की जाती है. इसी कड़ी में यह जांच की गई.बीटीएमसी की सचिव महाश्वेता महारथी ने बताया कि बोधि वृक्ष की एक शाखा को सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोहे के खंभे का सहारा दिया गया है. मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं. सूखी और मृत शाखाओं की छंटाई भी की गई है. निरीक्षण के दौरान बौद्ध भिक्षु डॉ. मनोज, डॉ. महाश्वेता महारथी, डॉ. अरविंद सिंह, किरण लामा सहित अन्य लोग मौजूद रहे यह भी पढ़ें : CBI">https://lagatar.in/cbi-arrested-four-people-including-the-kingpin-of-the-digital-arrest-gang/">CBI

ने डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह के सरगना सहित चार को किया गिरफ्तार
 
Follow us on WhatsApp