Latehar : प्रशासन के लाख मना करने के बावजूद लातेहार जिले में प्रिंट से अधिक कीमत पर शराब धड़ल्ले से बिक रही है. इसे ले कर आए दिन ग्राहकों और दुकानदार के बीच नोकझोंक हो रही है. मंगलवार की रात भी एक ऐसा ही वाकया सामने आया. लातेहार शहर के अमावाटीकर मोड़ स्थित एक नंबर दुकान में ग्राहक से दुकानदार ने एक फुल बोतल की 30 रुपया अधिक कीमत मांगी. इस पर ग्राहक दुकानदार में खूब कहासुनी हुई. आखिरकार ग्राहक को प्रिंट से अधिक रुपया दे कर शराब खरीदनी पड़ी.
बाद में उक्त ग्राहक ने इसकी सूचना उत्पाद निरीक्षक सोनू कुमार को दी. उत्पाद निरीक्षक ने कहा कि प्रिंट मूल्य से अधिक दाम लेना गलत है. वे इसकी जांच करेंगे. ज्ञात हो कि पहले इस दुकान में जो प्रभारी थे उन्हें कंपनी (केएस मल्टीफैसलिटी प्राइवेट लिमिटेड) ने काफी दवाब देकर हटा दिया. दवाब भी ऐसा की उत्पाद विभाग के बड़े अधिकारी भी मूक दर्शक बने रहे. मामला थाना भी पहुंचा था.
बताया जाता है कि कंपनी के लोगों को राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त है. इस कारण वे चाह कर भी कुछ नहीं कर पाते हैं. दुकान से हटाए जाने के विरोध में शराब दुकानदारों ने प्रदर्शन भी किया था. दुकानदारों का कहना था कि उन्हें पिछले अक्तूबर माह से मानदेय नहीं दिया जा रहा है, उस पर बिना किसी कारण के उन्हें हटाया जा रहा है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रंजन तिवारी ने कहा कि अधिक मूल्य पर शराब बेचना गलत है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें : लातेहारः फोरलेन सड़क निर्माण की जद में आ रहे रैयतों को शीघ्र मुआवजा दें