से कोरोना सेस हटा लिया. लेकिन शराब कारोबारी अभी भी बढ़ी हुई कीमत पर ही शराब बेच रहे हैं. इसमें उन्हें उत्पाद">https://jharkhandutpad.nic.in/jelons/AboutUs.aspx">उत्पाद
विभाग की शह हासिल है. बता दें कि शराब की दुकान में कभी भी मालिक अथवा लाइसेंसी खुद नहीं बैठता. सेल्समैन ही दुकान में रहते हैं. उन्हें मालिक का साफ निर्देश रहता है कि बढ़ी हुई कीमत पर ही शराब बेचनी है, नयी रेट लिस्ट पर नहीं. सेल्समैन के सामने कोई रास्ता नहीं होता. अकसर कीमत को लेकर ग्राहकों से सेल्समैन का झगड़ा भी होता है. लेकिन उन्हें हर हाल में बढ़ी हुई कीमत पर ही शराब बेचने का आदेश मिला हुआ है. देखें वीडियो -
शराब दुकानों के सेल्समैन बात नहीं मानते तो होती है पिटाई
लगातार.इन">https://lagatar.in/">लगातार.इनके इस वीडियो में दिख रहा है कि शराब दुकान के मालिक सेल्समैन की जमकर पिटाई कर रहे हैं. सेल्समैन की लाख दलील देने पर भी मालिक नहीं मानता है और उसकी पिटाई करता है. वजह जानने पर पता चला कि सेल्समैन बढ़ी कीमत पर शराब बेचने से इंकार कर रहा था. उसका कहना था कि कई ग्राहक मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. हाथापाई तक की नौबत आ जाती है. इसी वजह से शराब दुकान चलानेवालों ने सेल्समैन की पिटाई कर दी. यह पिटाई शराब दुकान के गोदाम में ही की जा रही है. वीडियो बोकारो जिला के एक शराब दुकान का है.
Leave a Comment