Search

शराब घोटाला: मंत्री रामेश्वर उरांव के घर 30 लाख और विनय सिंह के यहां ED ने करोड़ों के आभूषण किये बरामद

Ranchi: शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रांची समेत कई जिलों में बुधवार को 32 ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के घर से 30 लाख रुपये, नेक्सजेन शो रूम के मालिक विनय सिंह के घर से करोड़ रुपये के आभूषण बरामद किए गए हैं. जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर ईडी ने शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उसके भाई अमरेंद्र तिवारी को 26 अगस्त को पूछताछ के लिए ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है. इसे पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-love-marriage-with-the-chiefs-daughter-was-prevented-from-filling-water-with-the-government-hand/">धनबाद

: मुखिया की बेटी से किया प्रेम विवाह तो सरकारी चापाकल से पानी भरने से रोका

क्या है झारखंड में शराब घोटाला का मामला

छ्त्तीसगढ़ शराब कंसलटेंट, सप्लायरों और झारखंड के उत्पाद विभाग की मिलीभगत से 450 करोड़ से अधिक का सरकारी राजस्व घाटा कराया है. झारखंड में नयी शराब नीति के सलाहकार अरुण पति त्रिपाठी ही छत्तीसगढ़ शराब घोटाले का सरगना बताया जा रहा है. उस पर आरोप है कि वह केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार की सहमति के बिना ही झारखंड में सलाहकार बना था. नियमानुसार, झारखंड में सलाहकार बनने के लिए उसे अपने मूल विभाग और छत्तीसगढ़ सरकार से अनुमति लेनी आवश्यक थी. उस पर छत्तीसगढ़ में कई गंभीर आरोप लगे हैं. जिसमें एक फर्जी कंपनी बनाकर छत्तीसगढ़ में होलोग्राम छापने का आरोप भी है. जिन तीन कंपनियों का छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला केस में नाम सामने आ रहा है, झारखंड की शराब नीति में भी उनका सीधा हस्तक्षेप है. इसे भी पढ़ें- भीड़">https://lagatar.in/a-case-has-been-registered-against-seven-named-and-30-40-unidentified-people-in-the-mob-murder-case/">भीड़

द्वारा हत्या मामले में सात नामजद और 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp