Search

शराब घोटाला के तीन आरोपियों की ACB कोर्ट में पेशी, न्यायित हिरासत में भेजे गये

Ranchi : शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार JSBCL के तत्कालीन फाइनेंस हेड सुधीर कुमार दास, वर्तमान GM सुधीर कुमार और मेन पावर सप्लाई कंपनी के कर्मचारी नीरज कुमार सिंह को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ACB की विशेष अदालत में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तीनों आरोपियों को बुधवार की शाम में गिरफ्तार किया था. इससे पहले मंगलवार को वरीय IAS विनय चौबे और तत्कालीन संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह को भी एसीबी ने गिरफ्तार किया था. इसे भी पढ़ें : मौसमी">https://lagatar.in/medicines-will-be-purchased-keeping-in-mind-seasonal-diseases-snake-and-dog-bite-medicines-will-be-given-priority/">मौसमी

बीमारियों को ध्यान में रखकर खरीदी जाएंगी दवाएं, सांप व कुत्ता काटने की दवाओं को प्राथमिकता
Follow us on WhatsApp