जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी ने मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी समीर महेंद्रू के ठिकाने पर भी रेड की है.. उन पर मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस स्थित यूको बैंक के अकाउंट में 1 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने का आरोप है. आजतक ने महेंद्रू के गार्ड के हवाले से बताया कि आज सुबह लगभग 7 बजे के आसपास ईडी की टीम पहुंची थी. कहा कि टीम यहां से घर के एक सदस्य को लेकर गयी है. इसे भी पढ़ें : आरोपों">https://lagatar.in/hurt-by-allegations-lg-of-delhi-sent-legal-notice-to-aap-mlas-sought-reply-in-48-hours/">आरोपोंDelhi Excise Policy case | Enforcement Directorate (ED) raids underway in Delhi and multiple cities in Uttar Pradesh, Punjab Haryana, Telangana & Maharashtra.
Visuals from the premises of Amit Arora, director of Buddy Retail Pvt Limited, in Gurugram, Haryana. pic.twitter.com/7njbaVtgmE">https://t.co/7njbaVtgmE">pic.twitter.com/7njbaVtgmE
— ANI (@ANI) September">https://twitter.com/ANI/status/1567020660995813376?ref_src=twsrc%5Etfw">September
6, 2022
से आहत दिल्ली के LG ने आप के विधायकों को लीगल नोटिस भेजा, 48 घंटे में जवाब मांगा, नहीं तो जायेंगे कोर्ट
मनीष सिसोदिया ने कहा, ईडी के छापे पड़ रहे हैं, कुछ नहीं निकलेगा
छापेमारी के बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, पहले सीबीआई ने छापे मारे. कुछ नहीं मिला. अभी ईडी के छापे पड़ रहे हैं. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा. कहा कि देश में जो शिक्षा का माहौल बना हुआ है, अरविंद केजरीवालजी जो काम कर रहे हैं, उसे रोकने का काम हो रहा है. लेकिन उसे रोक नहीं पायेंगे. यह सीबीआई यूज कर लें, ये ईडी यूज कर लें. उसे रोक नहीं पायेंगे शिक्षा के काम को रोक नहीं पायेंगे. इस क्रम में कहा कि मेरे पास ज्यादा सूचना नहीं है. मैंने ईमानदारी से काम किया है. इसे भी पढ़ें : अमित">https://lagatar.in/amit-shah-said-never-promised-to-make-uddhav-cm-it-is-necessary-to-teach-a-lesson-to-fraudsters/">अमितशाह ने कहा, उद्धव को कभी CM बनाने का वादा नहीं किया, धोखेबाजों को सबक सिखाना जरूरी