Search

शराब घोटाला : दिल्ली-यूपी-पंजाब में शराब कारोबारियों के 35 ठिकानों पर ED के छापे

NewDelhi :  आज मंगलवार को ED द्वारा बड़ी कार्रवाई किये जाने की खबर है. ED ने शराब घोटाले को लेकर दिल्ली सहित कई राज्यों में 35 ठिकानों पर रेड की है. खबरों के अनुसार ईडी ने दिल्ली के सहित गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु और पंजाब के शहरों में छापा मारा है. ईडी की रेड में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का घर शामिल नहीं है. जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी ने मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी समीर महेंद्रू के ठिकाने पर भी रेड की है.. उन पर मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस स्थित यूको बैंक के अकाउंट में 1 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने का आरोप है. आजतक ने महेंद्रू के गार्ड के हवाले से बताया कि आज सुबह लगभग 7 बजे के आसपास ईडी की टीम पहुंची थी. कहा कि टीम यहां से घर के एक सदस्य को लेकर गयी है. इसे भी पढ़ें : आरोपों">https://lagatar.in/hurt-by-allegations-lg-of-delhi-sent-legal-notice-to-aap-mlas-sought-reply-in-48-hours/">आरोपों

से आहत दिल्ली के LG ने आप के विधायकों को लीगल नोटिस भेजा, 48 घंटे में जवाब मांगा, नहीं तो जायेंगे कोर्ट

मनीष सिसोदिया ने कहा, ईडी के छापे पड़ रहे हैं, कुछ नहीं निकलेगा

छापेमारी के बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, पहले सीबीआई ने छापे मारे. कुछ नहीं मिला. अभी ईडी के छापे पड़ रहे हैं. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा. कहा कि देश में जो शिक्षा का माहौल बना हुआ है, अरविंद केजरीवालजी जो काम कर रहे हैं, उसे रोकने का काम हो रहा है. लेकिन उसे रोक नहीं पायेंगे. यह सीबीआई यूज कर लें, ये ईडी यूज कर लें. उसे रोक नहीं पायेंगे शिक्षा के काम को रोक नहीं पायेंगे. इस क्रम में कहा कि मेरे पास ज्यादा सूचना नहीं है. मैंने ईमानदारी से काम किया है. इसे भी पढ़ें : अमित">https://lagatar.in/amit-shah-said-never-promised-to-make-uddhav-cm-it-is-necessary-to-teach-a-lesson-to-fraudsters/">अमित

शाह ने कहा, उद्धव को कभी CM बनाने का वादा नहीं किया, धोखेबाजों को सबक सिखाना जरूरी

केजरीवाल सरकार पर नयी शराब नीति को लेकर घोटाले का आरोप

दिल्ली में केजरीवाल सरकार पर नयी शराब नीति को लेकर घोटाले का आरोप लगा है. इस नीति के तहत दिल्ली के शराब कारोबारी ग्राहकों को डिस्काउंटेड रेट पर शराब बेच रहे थे. कई जगहों पर एक बोतल खरीदने पर दूसरी मुफ्त दी जा रही थी. नयी आबकारी नीति 2021-22 के चलते दिल्ली में शराब दुकानों की संख्या करीब 650 पहुंच गयी थी. जांच एजेंसी द्वारा नयी शराब नीति में घोटाला होने का दावा किया था, जिसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी थी. सीबीआई जांच की बात सामने आते ही केजरीवाल सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को वापस ले लिया था. बता दें कि दिल्ली में 1 सितंबर से पुरानी शराब नीति दोबारा लागू हो गयी है. शराब घोटाले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी केस दर्ज हो गया है. उन्हें इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp