Ranchi: शराब घोटाला से जुड़े मामले में एसीबी की कार्रवाई बुधवार को भी जारी है. बुधवार को रांची एसीबी की टीम ने उत्पाद भवन में उपस्थित कई अधिकारीयों और कर्मचारियों से अलग-अलग बिन्दुओं पर जानकारी ली. इस दौरान एसीबी ने JSBCL के तत्कालीन ऑपरेशन हेड और फाइनेंस हेड सुधीर दास से भी पूछताछ की. सुधीर दास वह अधिकारी हैं, जो राज्य में शराब सप्लाई करने वाली कंपनियों, शराब दुकानों का किराया और शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारियों को भुगतान होने वाली राशि के चेक पर हस्ताक्षर होते थे. सुधीर दास के हस्ताक्षर से निर्गत चेक से ही सभी दुकानों और कंपनियों को पैसों का भुगतान होता था. एसीबी की टीम के उत्पाद भवन पहुंचते ही वहां के कई अधिकारी और कर्मचारी अपनी-अपनी कुर्सी छोड़ कर कहीं चले गये. इससे पहले मंगलवार को एसीबी ने शराब घोटाले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे और उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था. एसीबी की टीम विनय चौबे को उनके घर से ले आयी, जबकि गजेंद्र सिंह को फोन कर बुलाया. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें -भाजपा">https://lagatar.in/bjp-delegation-met-the-chief-electoral-officer-submitted-a-memorandum-against-bokaro-mla/">भाजपा
प्रतिनिधिमंडल मिला मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से, बोकारो विधायक के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

शराब घोटाला: सुधीर दास के साइन किए चेक से होता था सबको पैसों का भुगतान
