Ramgarh : धनबाद से रामगढ़ होते हुए बिहार भेोजी जा रही एक पिकअप वैन में भारी मात्रा में शराब की खेप कुज्जु पुलिस ने पकड़ी है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ पुलिस ने यह कार्रवाई करते हुए कुज्जु के नया मोड़ के समीप एक पिकअप वैन संख्या - BR03G A- 5022 में भारी मात्रा में शराब बिहार पहुंचायी जा रही थी. रामगढ़ एसडीपीओ किशोर रजक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि धनबाद के शराब माफिया विजय मंडल एक पिकअप वैन में भारी मात्रा में शराब धनबाद से चल कर रामगढ़ होते हुए बिहार ले जायी जा रही है. इसे भी पढ़ें-500">https://lagatar.in/500-pillar-members-will-contribute-to-the-ajsu-party-by-joining-the-mass-collection-campaign/">500
पिलर मेंबर जनसंग्रह-धनसंग्रह अभियान से जुड़कर आजसू पार्टी में देंगे योगदान जिसके बाद कुज्जू ओपी क्षेत्र के नया मोड़ के समीप कुज्जु थाना प्रभारी के नेतृत्व में बनी एक टीम ने वाहन जांच कर शराब से लदा पिकअप वैन को जब्त किया है. साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. पिकअप वेन में 66 पेटी में 1560 बोतल शराब पुलिस ने जब्त की है. लाखों रुपया की शराब धनबाद जिले से बिहार ले जायी जा रही थी. पुलिस ने गिरफ्तार चालक की निशानदेही पर शराब तस्कर के मुख्य सरगना विजय मंडल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. [wpse_comments_template]
भारी मात्रा में शराब जब्त, धनबाद से बिहार भेजी जा रही थी

Leave a Comment