Search

बिहार में कब्रिस्तान से हो रही शराब की तस्करी, माफिया ने बनाया था गोदाम

Patna :  बिहार में शराबबंदी के बावजूद बड़े पैमाने पर बाहर से शराब तस्करी कर पहुंचायी जा रही है. तस्कर नये नये हथकंडे अपनाकर शराब बिहार में बेच रहे हैं. इस बीच दरभंगा जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां तस्करों ने कब्रिस्तान को शराब का गोदाम बना दिया था. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamu-sp-honored-the-students-deepanshu-got-second-prize/">पलामू

एसपी ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित, दीपांशु को मिला द्वितीय पुरस्कार

 शराब माफिया उग्र हो गए

जानकारी के अनुसार दरभंगा जिले के बेंता ओपी क्षेत्र के गंगासागर पोखर के पश्चिमी भिंडा स्थित कब्रिस्तान से शराब की तस्करी किये जाने का खुलासा हुआ है. शनिवार को इसे लेकर बवाल खड़ा हो गया. जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो शराब माफिया उग्र हो गए. शराब माफियाओं ने विरोध कर रहे लोगों के साथ मारपीट भी की. उसके बाद स्थानीय लोगों ने बेंता ओपी की पुलिस को सूचना दी. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamu-one-day-training-of-youth-on-water-awareness-campaign-completed/">पलामू

: जल जागरूकता अभियान पर युवाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

बोरे में रखी शराब बरामद की गयी

जैसे ही पुलिस को सूचना देने की जानकारी शराब माफियाओं को मिली, उन्होंने बोरी में रखी शराब को गंगासागर पोखर में फेंकना शुरू कर दिया. सूचना पाकर लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह व बेंता ओपी प्रभारी उमेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पोखर से बोरे में रखी शराब बरामद की गयी. साथ ही कब्रिस्तान से भी शराब बरामद की गयी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp