Search

जनशताब्दी एक्सप्रेस से हो रही शराब तस्करी,70 बोतल के साथ तीन गिरफ्तार

Koderma: जनशताब्दी एक्सप्रेस से शराब की तस्करी हो रही है. इसी दौरान आरपीएफ ने रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस से कोडरमा स्टेशन पर तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. आरपीएफ ने इन तस्करों के पास से अंग्रेजी शराब की 70 बोतलें बरामद की हैं. जिसमें 52 केन बियर शामिल है.

बिहार ले जाने के तैयारी में थे तस्कर

तीनों आरोपी शराब लेकर बिहार जाने की तैयारी में थे. इसी बीच आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया और जीआरपी कोडरमा के सौंप दिया. गिरफ्तार तस्करों में सुनील कुमार और विशाल कुमार पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र और सुधीर कुमार मसौढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के D8 कोच में बैठे कुछ लोग शराब लेकर जा रहे हैं. कोडरमा स्टेशन पर गाड़ी के रुकते ही आरपीएफ ने संघन जांच अभियान शुरू किया और D8 से तीन आरोपियों सुनील कुमार, विशाल कुमार और सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से दो झोला और एक बैग से अंग्रेजी शराब की 70 बोतलें बरामद की गयी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp