Sitarmarhi: शराब सप्लायर ने एक ग्रामीण और उसकी भतीजी पर फायरिंग कर दी. इसमें आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. घटना गुरुवार रात की बेला थाना क्षेत्र के लखीमपुर गांव की है. शराब सप्लायर दीपक ने सो रहे संतोष साह और उसकी आठ वर्षीय भतीजी साक्षी कुमारी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस हमले में साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि दीपक बच्चों को वाइटनर और अन्य नशे का सामान बेचता था. जिसका संतोष विरोध करते थे. इसी पर दीपक ने हमला कर दिया.
घटना के समय, संतोष की पत्नी रिंकी देवी वहीं पर थी. उसने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. फिर तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल भेजे. पुलिस ने इस वारदात को आपसी रंजिश से जुड़ा मामला बताते हुए जांच शुरू कर दी है. संतोष ने बताया कि दीपक और उसके तीन साथियों मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. बताया कि दीपक ने पहले भी बच्चों को वाइटनर बेचने की कोशिश की थी, जिसे मना कर दिए जाने से वह नाराज था. इस पर उसने भयावह कदम उठाया और घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश और भय का माहौल है. वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सजा दिलवाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी युद्धग्रस्त देश यूक्रेन पहुंचे, राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिले
[wpse_comments_template]