Jamshedpur : एमजीएम थाना क्षेत्र में बिरसानगर हुरलुंग के देसी शराब कारोबारी रोहित ने उत्पाद विभाग के गुप्तचर भरत को अगवा करने की कोशिश की. रोहित समेत उसके 15 साथियों ने कितनाला डैम के पास से भरत के साथ विवाद शुरू किया. इसी बीच रोहित व अन्य भरत को अगवा कर ले जाने लगे. एनएच 33 स्थित बड़ाबांकी गांव के पास भरत के गांव वालों ने देखा तो उसे रोकने की कोशिश की. इसके बाद शराब माफिया गोलियां चलाने लगा. गोली बड़ाबांकी गांव के रोहित को लगी. गोली उसके हाथ को छेदकर निकल गई. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://wp.me/pd6imw-AYS">चाईबासा
: कारगिल युद्ध के नायक मनोहर कुंकल को दोकट्टा गांव में अंतिम विदाई देने की तैयारी एक अन्य ग्रामीण कालू कर्मकार के साथ भी मारपीट की गई. लोगों की भीड़ जुटती देखकर सभी फरार हो गए. घटना दोपहर दो बजे की है. सूचना पाकर पटमदा के डीएसपी सुमित कुमार, एमजीएम थानेदार मिथिलेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. घायल रोहित को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. थाना प्रभारी ने कहा कि भरत को मुखबिर बताते हुए अगवा करने की कोशिश की. रोहित ने 15 समर्थकों के साथ यह कार्य किया. महुआ शराब के कारोबारी समेत अन्य हमलावरों की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. इस मामले में रोहित के बयान पर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. [wpse_comments_template]
एमजीएम में शराब कारोबारी ने उत्पाद विभाग के गुप्तचर को अगवा करने के दौरान की फायरिंग, एक ग्रामीण घायल

Leave a Comment