Search

सरायकेला में कोरोना से मरने वाले लोगों की सूची जारी, आश्रितों को मिलेगा 50-50 हजार रुपये मुआवजा

Adityapur : सरायकेला-खरसावां जिले में साल 2020-2021 में कोरोना संक्रमण से कुल 68 लोगों की मौत हुई थी. सरकार के निर्देश पर इन सभी के आश्रितों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. यह जानकारी जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने दी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मृतकों की सूची तैयार कर आपदा प्रबंधन विभाग को भेज दी गई है. अब आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से ये सूची सरकार को भेजी जाएगी. इसके बाद मुआवजे के लिए आवंटित राशि प्रदान की जाएगी. इसे भी पढ़ें: दिसंबर">https://lagatar.in/indias-manufacturing-pmi-index-declined-in-december-from-57-6-to-55-5/">दिसंबर

में भारत के मैन्युफैक्चरिंग PMI इंडेक्स में आयी गिरावट, 57.6 से घटकर 55.5 पर पहुंचा आंकड़ा

सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में सर्वे शुरू किया

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार राज्य में कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को 50-50 रुपये की सहायता राशि देने का फैसला लिया था. इधर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में नगर निगम के सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में सर्वे शुरू कर दिया है और कोरोना से मरने वाले व्यक्तियों की जानकारी संग्रह करनी शुरू कर दी है. वार्ड 17 की पार्षद नीतू शर्मा ने कहा कि उनके वार्ड में जो लोग कोरोना से मरे हैं उनकी मृत्यु टीएमएच में हुई है. लिहाजा उनकी गिनती सरायकेला-खरसावां जिला स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की है, इसलिए वे अपने वार्ड में सर्वे कर एक सूची शीघ्र स्वास्थ्य विभाग को सौंपेगी और आपदा प्रबंधन विभाग से मिल रही सहायता राशि ऐसे प्रभावित परिवारों को दिलाने का काम करेंगी. इसे भी पढ़ें: किरीबुरु">https://lagatar.in/lakhimpur-violence-up-sit-names-ashish-mishra-as-prime-accused/">किरीबुरु

: हावड़ा से बड़बिल जा रही जनशताब्दी ट्रेन का पेंटो टूटा, डंगुवापोसी में ट्रेन खड़ी है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp