झारखंड सरकार ने गैर प्रशासनिक सेवा से IAS संवर्ग में प्रोन्नति के लिए UPSC को सौंपी सूची
Ranchi : राज्य सरकार ने गैर प्रशासनिक सेवा से आईएएस संवर्ग में प्रोन्नति के लिए अफसरों के नामों की सूची यूपीएससी को सौंप दी है. इस बार राज्य सरकार ने 21 अफसरों की सूची यूपीएससी को सौंपी है. इनमें से छह अफसरों को आईएएस संवर्ग में प्रोन्नति दी जायेगी. नियमत: एक पद के लिए पांच नाम भेजे जाने का प्रावधान है. लेकिन अफसर नहीं मिलने के कारण 30 की जगह 21 नाम ही भेजे गये हैं. यह प्रोन्नति 2020-2021 और 2021-22 के बैकलॉग सहित कुल छह पदों पर दी जायेगी.
जानें किस विभाग से कितने अफसरों के भेजे गये नाम
राज्य सरकार द्वारा यूपीएससी को भेजी गयी सूची में समाज कल्याण से सात, शिक्षा से तीन, पथ निर्माण से तीन, श्रम विभाग से दो, वाणिज्य कर विभाग से एक, स्वास्थ्य से एक, कृषि से एक, जरेडा से एक, कैबिनेट से एक और आईपीआरडी से एक अफसर के नाम भेजे गये हैं. भेजे गये अफसरों के नामों में राजेश प्रसाद, सुमंत तिवारी, विकास कुमार, विजय कुमार सिन्हा, प्रीति रानी, एसपी सिन्हा, धनंजय कुमार सिंह, विजय कुमार सिन्हा, आनंद, अलका जायसवाल, शिवेंद्र कुमार, कंचन सिंह, सीता पुष्पा और दीपक सहाय का भी नाम शामिल है.