Search

वायरल ऑडियो में सुनें, कैसे होता है बालू का अवैध कारोबार और सब कुछ मैनेज

Godda: राज्य के कई जिलों से अवैध बालू के कारोबार की खबरें आती रहती हैं. ज्यादातर मामलों में पुलिस की भी मिली भगत की बात सामने आती है. ज्यादातर बालू घाटों से रात के अंधेरे में ही इस अवैध धंधे को अंजाम दिया जा रहा है. प्रशासन के गठजोड़ से अवैध बालू के कारोबार को चलने और फलने-फूलने का मौका मिल रहा है.

सुनें ऑडियो ...

इसे भी पढ़ें- लातेहार">https://lagatar.in/latehar-deputy-commissioners-went-out-at-night-to-help-the-people-in-the-night-gave-blankets-to-the-poor-people-sleeping-on-the-sidewalk/11219/">लातेहार

: रैन बसेरा लोगों की मदद के लिए रात में निकले उपायुक्त, फुटपाथ में सोये गरीबों को दिया कंबल

जांच में नहीं होता है कुछ भी साबित

रात के अंधेरे में बालू घाटों से होते से अवेैध कारोबार के विषय में कई बार प्रशासन रेस होकर कार्रवाई भी करता है. लेकिन इसके बावजूद भी यह धंधा रुकने की जगह बढ़ता चला जा रहा है. कई बार देखा गया है कि कार्रवाई करने के बाद राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण भी प्रशासन को अपने कदम वापस लेना पड़ता है. ऐसे में अक्सर प्रशासन भी कार्रवाई के बाद सुस्त पड़ जाता है.

इसे भी पढ़ें- खूंटीः">https://lagatar.in/khunti-15-lakh-was-awarded-in-plfis-infamous-jidan-doll-encounter/11210/">खूंटीः

PLFI का कुख्यात उग्रवादी जीदन गुड़िया मुठभेड़ में ढे़र, 15 लाख का इनामी था

तेजी मे वायरल हो रहा है बालू माफियाओं का ऑडियो

बालू माफियाओं का एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बालू माफिया खुलेआम बालू के उठाव पर बात कर रहे हैं. ऑडियो में बालू माफियाओं को साफतौर पर बालू के अवैध कारोबार पर  बात करते हुए सुना जा सकता है.ऑडियो में  इससे संबंधित सूचनाएं एक-दूसरे को साझा कर रहे हैं. इसके साथ ही ऑडियो में बालू के अवैध कारोबार में पुलिस प्रशासन से मिलीभगत की बात भी सामने आ रही है. हालांकि ऑडियो कब और कहां का है इस विषय में अभी सटीक जानकारी किसी को भी नहीं है. लेकिन सूत्रों की मानें तो या ऑडियो गोड्डा जिला का ही है. इस ऑडियो की पुष्टि Lagatar.in">http://lagatar.in/">Lagatar.in

नहीं करता है. इसे भी पढ़ें- देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-divyang-guddu-is-wandering-rate-for-pension-there-is-no-one-to-take-care-of/11211/">देवघर:

पेंशन के लिए दर-दर भटक रहा है दिव्यांग गुड्डू, नहीं है कोई सुध लेने वाला

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp