Search

शादी में लिट्टी-चिकन नहीं मिला तो चला दी गोली, एक की मौत, तीन जख्मी

Lagatar Desk : शादी में बाराती को खाने में चिकन के साथ लिट्टी नहीं मिला तो फायरिंग कर दी और एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं तीन और लोग घायल हो गए. गंभीर तीनों लोगों की हालत भी गंभीर बनी हुई है. यह हुआ बिहार के गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में. मृतक की पहचान राजेंद्र सिंह के रूप में की गई. वहीं घायलों में राहुल कुमार सिंह, रिशु कुमार सिंह और रोहित कुमार सिंह शामिल हैं. इन्हें इलाज के लिए पहले गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. वहां से इसके बाद परिवार के सदस्य तीनों जख्मी लोगों को इलाज के लिए गोपालगंज अस्पताल से गोरखपुर चले गए.

जानकार के अनुसार राजेंद्र सिंह के पड़ोस में एक बारात आई हुई थी. बारात में चिकन के साथ लिट्टी नहीं देने को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. इसी में गोलीबारी हो गई. गोलीबारी में राजेंद्र सिंह समेत चार लोगों को गोली लग गई. इलाज के लिए चारों लोगों को गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने राजेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. 

इलाज में लापरवाही को लेकर भी हंगामा

सदर अस्पताल में भी घायलों के इलाज को लेकर हंगामा हुआ. डॉक्टरों ने एक्सरे करने के लिए तीनों लोगों को भेजा तो पता चला कि एक्स-रे कक्ष बंद है. इसके बाद परिवार के सदस्य व अन्य लोगों ने एक्सरे  बंद होने को लेकर नाराजगी जताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं सूचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंची और गुस्साए लोगों को शांत कराने की कोशिश की. मौके पर पहुंचे नगर थाने के सब इंस्पेक्टर नेयाज अहमद और बीएन राय परिवार के सदस्यों को समझा-बुझाकर शांत कराया और उन्हें एंबुलेंस पर लादकर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर के लिए रवाना करवा दिया.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मामले की छानबीन करने में जुट गई है. गोली मारने वाले लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बारात में चिकन के साथ लिट्टी नहीं देने को लेकर हुई गोलीबारी के बाद अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp