Search

चंडीगढ़ में पंजाब CM भगवंत मान के घर के पास हेलीपैड से मिला जिंदा बम शेल

Chandigarh : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सेक्टर 2 स्थित कोठी से कुछ दूरी पर बने उनके हेलीपैड से जिंदा बम शेल बरामद किया गया है. वहां राजिंदरा पार्क भी है. सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हो गयी. जानकारी के मुताबिक, बम शेल एक्टिव था. बम को पूरी सावधानी के साथ फायबर के ड्रम में रख दिया गया है. वहीं इसके चारों तरफ सैंड बैग रख दिए गए हैं. चंडी मंदिर आर्मी को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. कुछ जवान सुरक्षा के लिए यहां तैनात किए गए हैं. जहां जिंदा बम शेल मिला है, वहां से मुख्यमंत्री आवास महज 2 किलोमीटर दूर है. सिविल डिफेंस नोडल ऑफिसर कुलदीप कोहली ने जिंदा बम शेल मिलने की पुष्टि की है. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मुख्यमंत्री का हेलीपैड है. ऐसे में इसे उनकी सुरक्षा में बड़ी सेंध मानी जा रही है. वहां पास में ही हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का भी आवास है.
इसे भी पढ़ें कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-girl-commits-suicide-police-engaged-in-investigation/">कोडरमा:

युवती ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

एक राहगीर ने आम के बगीचे में बम देखा

जानकारी के मुताबिक, एक राहगीर ने चंडीगढ़ के सेक्टर 2 स्थित कोठी से कुछ ही दूरी पर राजिंदरा पार्क के पास आम के बगीचे में बम का शेल देखा. उसने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहां पर मौजूद जवानों ने तुरंत शेल के आसपास रेत से भरी बोरियां रख दीं और बम निरोधक दस्ते को बुलाया. मामले को देखते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. साथ ही वहां पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई. बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है.

जांच होगी कि बम कहां से और कैसे वहां पहुंचा

इस बीच भारतीय सेना की पश्चिमी कमान को भी जांच के लिए लगाया गया है. शाम करीब 4 से 4.30 बजे एक ट्यूबवेल संचालक ने पंजाब के मुख्यमंत्री के आवास और हेलीपैड के पास आम के बाग में यह बम शेल देखा था. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस दौरान अपने आवास पर नहीं थे. चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा है कि रक्षा बल जांच करेंगे कि बम कहां से और कैसे वहां पहुंचा. डिजास्टर मैनेजमेंट चंडीगढ़ के नोडल अधिकारी संजीव कोहली ने कहा कि पुलिस और बम निरोधक दस्ते की मदद से इसे सुरक्षित कर लिया गया है. सेना की एक टीम को बुलाया गया है. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह यहां तक कैसे पहुंचा. हायर अथॉरिटी पर बात चल रही है. इलाके की घेराबंदी की जा रही है. आगे की जांच चल रही है.
इसे भी पढ़ें – गढ़वा">https://lagatar.in/in-garhwa-wild-elephants-trampled-the-wheat-crop-planted-in-2-acres-anger-among-the-villagers/">गढ़वा

में जंगली हाथियों ने 2 एकड़ में लगे गेहूं की फसल को रौंदा, ग्रामीणों में आक्रोश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp