Ranchi : धनबाद में बैंक लूटने आए डकैतों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली से एक डकैत ढेर हो गया, वहीं एक घायल हो गया. पुलिस ने मौके से दो डकैतों को धर दबोचा. दो भागने में सफल रहे. विपक्ष को एकजुट करने में जुटे सुशासन बाबू ने ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात की. सड़कें बदहाल, व्यवस्था बेहाल. 5 किलोमीटर में 120 गड्ढे. मानसिक आरोग्यशाला को बना डाला कुपोषण केंद्र. झामुमो ने चुनाव आयोग की गोपनीयता पर उठाया सवाल, भाजपा को घेरा. बेटे को था शक मां अन्य महिलाओं के साथ मिलकर सांप बन गांव के युवाओं को डस रही, इसलिए मार डाला. ट्रिपल हत्याकांड में 15 गिरफ्तार.केंद्र सरकार की मुस्कान योजना से इन गरीबों के चेहरे पर आएगी मुस्कान समेत कई बड़ी खबरों को शुभम संदेश ने अपने आज के अंक में प्रमुखता से लिया है. खबरों को विस्तार से जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में.
[wpse_comments_template]