Search

मुंबई में लिव इन पार्टनर को मशीन से टुकड़ों में काटा, कुकर में उबालकर कुत्तों को खिलाया, आरोपी गिरफ्तार (VIDEO)

Mumbai : मुंबई में लिव-इन पार्टनर की हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि सुनने वालों की रूह कांप जाए. आरोपी ने महिला की बेरहमी से हत्या कर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर कुकर में उबाल आवारा कुत्तों को खिला देता था. इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब आरोपी के घर से बदबू आने लगी. शिकायत पर पहुंची पुलिस घर के अंदर घुसते ही हैरान रह गई. पुलिस को घर के अंदर से खून से भरी बाल्टियां मिली, जिसमें महिला के शरीर के कई टुकड़े पड़े थे. हॉल में तीन पेड़ काटने वाली मशीन पड़ी थी. वहीं बेडरूम में ढेर सारी काली पॉलीथीन बिखरी पड़ी थी. पुलिस को रूम से ढेर सारे एयर फ्रेशनर भी मिले हैं. यह सनसनीखेज वारदात मुंबई के मीरा रोड से सामने आया है. आरोपी का नाम मनोज साने (56वर्ष) और मृतका सरस्वती देवी (32 वर्ष) है. दोनों लिव इन में रहते थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

घर से बदबू आने पर हुआ खुलासा, कई एंगल से जांच कर रही पुलिस

इस जघन्य हत्याकांड की जांच पुलिस कई एंगल से कर रही है. पूछताछ में कई अहम राज सामने आ सकते हैं. पुलिस का कहना है कि हत्या 3-4 दिन पहले की गई है. फिलहाल शव के टुकड़ों को इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. फ्लैट से अन्य सबूत भी इकट्ठा किए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अधिक जानकारी सामने आ सकेगी. डीसीपी जयंत बाजबाले का कहना है कि घर से बदबू आने पर इसका खुलासा हुआ. अभी जो जानकारी मिली है उसके अनुसार आरोपी मनोज बोरीवली एरिया में दुकान चलाता है. उसके बारे में पता लगाया जा रहा है.

घर से न आए बदबू, इसलिए लाश के टुकड़ों को उबाला, एयर फ्रेशनर का किया उपयोग 

पुलिस का मानना है कि घर से बदबू न आए इसलिए आरोपी ने लाश के टुकड़ों को उबाला होगा और हत्या का किसी को पता न चले इसलिए टुकड़ों को कुत्तों को खिला दिया. बदबू से बचने के लिए आरोपी ने एयर फ्रेशनर का उपयोग किया. रूम से बहुत सारे एयर फ्रेशनर की बोतलें मिली है.   इसे भी पढ़ें : 70">https://lagatar.in/70-year-old-man-became-groom-son-grandson-and-villagers-danced-on-their-shoulders/">70

साल का बुजुर्ग बना दूल्हा, बेटे-पोते और ग्रामीणों ने कंधे पर उठाकर नचाया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp