Patna: बिहार में लोजपा में टूट के बाद चिराग पासवान काफी सक्रिय हो गये हैं. वे अपने समर्थकों के साथ बिहार में दौरे पर हैं. वे आशीर्वाद यात्रा के जरिये लोगों के बीच पहुंचकर अपनी बात रख रहे हैं. इससे उनके समर्थकों को चिराग की सुरक्षा की चिंता होने लगी है. इसलिए वे अब सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी मुहैया करवाई जाए
इसे लेकर लोजपा (चिराग) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने डीजीपी को पत्र लिखकर आशीर्वाद यात्रा के दौरान चिराग पासवान को अतिरिक्त सुरक्षा देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि चिराग पासवान इस यात्रा के तहत जिलों में भ्रमण कर रहे हैं. भ्रमण के दौरान चिराग के स्वागत में भीड़ जुट रही है. ऐसे में उनकी सुरक्षा जरूरी हो गयी है. उन्हें अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी मुहैया करवाई जाए.
इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympic: सिंधु ने जीता कांस्य पदक, चाइना की बिंगजियाओ को हराया, पीएम ने दी बधाई
चिराग पासवान को आत्ममंथन करना चाहिए
वहीं दूसरी ओर लोजपा (पारस) के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज ने कहा कि लोजपा में न तो कोई टूट हुई और न ही कोई अलग गुट बना है. पूरी पार्टी एकजुट है. चिराग पासवान आज भी लोजपा के सांसद हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस हैं. जो हुआ है उसपर चिराग पासवान को आत्ममंथन करना चाहिए. हमारा मकसद रामबिलास पासवान की विचारधारा को मजबूत करना है और उसे आगे बढ़ाना है.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली, भाजपा पूछती रही थी, वैक्सीन ली या नहीं
[wpse_comments_template]