फरिन्दा में लोन मेला का आयोजन
DLM महेश प्रसाद ने बताया कि भारत सरकार के दिशा निर्देश के तहत डीएफसी के सहयोग से जिले में पहली बार 17 सरकारी व गैर सरकारी बैंकों की 62 शाखाओं के द्वारा कोडरमा प्रखण्ड के पंचायत संसाधन केन्द्र फरिन्दा में लोन वितरण सह मेला का आयोजन 21 अक्तूबर को किया जायेगा. इस दिन लगभग 100 करोड़ से अधिक परिसंपत्तियों का वितरण होगा. इसके तहत कृषि ऋण, मुद्रा ऋण वाहन ऋण, केसीसी और गृह निर्माण के अलावा रिटेल लोन और पर्सनल लोन दिया जायेगा. यहां बैंकों के द्वारा आत्मनिर्भर भारत की स्कीम से जुड़ी योजना, वित्तीय समावेशन, डीजिटल बैंकिंग, जनधन खाता खोलने, सामाजिक सुरक्षा बीमा करने और अटल योजना पेंशन के साथ-साथ प्रधानमंत्री स्वनिधि के तहत स्ट्रीट वेंडरों को ऋण मुहैया कराया जायेगा. इसे भी पढ़ें- साकची">https://lagatar.in/the-photo-of-a-woman-who-came-to-sakchi-for-mobile-finance-went-viral/">साकचीमें मोबाइल फाइनांस कराने आई महिला का फोटो खींच किया वायरल डीएलएम ने बताया कि त्योहारी सीजन को लेकर एक स्थल पर ही कैंप का आयोजन किया जा रहा है. राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की पहल पर सरकारी और ग्रामीण बैंक और निजी बैंक आवास, वाहन शिक्षा और पर्सनल ऋण मुहैया करायेगी. इस ऋण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि केन्द्र शिक्षा राज्य मंत्री अन्नर्पूणा देवी, विधायक नीरा यादव, अमित यादव, अकेला यादव, जिला प्रधान शालिनी गुप्ता, उपायुक्त आदित्य रंजन के अलावा जिले के पदाधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-plant-to-remain-closed-on-october-14-and-15-work-to-be-done-on-sunday/">टाटा
मोटर्स प्लांट 14 और 15 अक्टूबर को रहेगा बंद, रविवार को होगा काम [wpse_comments_template]
Leave a Comment