Search

‘स्‍वरोजगार शुरू करने के ल‍िए मि‍लेगा लोन, सरकार देगी सब्‍स‍िडी’

Ramgarh : खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार द्वारा गुरुवार को भुरकुंडा जनता टॉकीज के समीप पीएमईजीपी के तहत जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के सदस्य मनोज कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार सिंह, सहायक निदेशक, खादी ग्रामोद्योग रांची, अनूप अग्रवाल, मैनेजर बैंक ऑफ इंडिया भुरकुंडा शाखा, अंशुमन कुमार (प्रतिनिधि जिला उद्योग केंद्र), सुशांत कुमार (यंग ऐईस्टीम फाउंडेशन के सदस्य), समाजसेवी एलबर्ट सोरेन व अमित सिन्हा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी विश्वरंजन सिन्हा ने किया. शिविर में पीएमईजीपी के तहत नए व्यवसाय शुरू करने के ल‍िए मिलने वाले लोन की जानकारी दी गई. इस दौरान उपस्थित लोगों ने बहुप्रतीक्षित योजना के संबंध में कई महत्वूपर्ण जानकारियां प्राप्त की. बताया गया कि पीएमईजीपी योजना के तहत युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने में लोन रूपी आर्थिक सुविधा आसान प्रक्रिया से उपलब्ध करायेगी. साथ ही केंद्र सरकार लोन में सब्सिडी भी उपलब्ध करायेगी. मौके पर मुख्य अतिथि मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह शिविर लोगों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम के जरिए लोगों को स्व-रोजगार से जुड़ने की जानकारी दी गई है. शिविर का उद्देश्य आमजनों को लाभ पहुंचाना है. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-women-police-station-in-charge-arrested-red-handed-taking-bribe-acb-hazaribagh-took-action/">रामगढ़

महिला थाना प्रभारी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी हजारीबाग ने की कार्रवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp