Search

अरबपति मित्रों के 16 लाख करोड़ के ऋण माफ, भाजपा ने बैंकिंग क्षेत्र को संकट में डाला : राहुल गांधी

NewDelhi : भाजपा सरकार ने अपने अरबपति मित्रों के लिए 16 लाख करोड़ रुपये के ऋण माफ कर दिये. नियामक कुप्रबंधन के साथ-साथ भाई-भतीजावाद ने भारत के बैंकिंग क्षेत्र को संकट में डाल दिया है. इसका बोझ अंततः जूनियर कर्मचारियों पर पड़ता है, जो तनाव और जहरीली नौकरी से जूझते हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक निजी बैंक के बर्खास्त`कर्मचारियों से मुलाकात के एक्स पर एक पोस्ट में यह कहा.

प्राइवेट बैंक के पूर्व कर्मचारियों ने मुलाकात की

राहुल गांधी ने लिखा... प्राइवेट बैंक के 782 पूर्व कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कल संसद में मुझसे मुलाकात की. लिखा कि उनकी कहानियों में एक परेशान करने वाला पैटर्न सामने आया है. राहुल गांधी ने कार्यस्थल पर उत्पीड़न, जबरन स्थानांतरण की बात कही. कहा कि NPA का उल्लंघन करने वालों को अनैतिक रूप से ऋण देने का खुलासा करने का प्रतिशोध लिया गया. उचित प्रक्रिया के बिना बर्खास्तगी(कर्मचारी) की गयी. इससे परेशान दो लोगों ने आत्महत्या कर ली. कहा कि NPA का उल्लंघन करने वालों को अनैतिक रूप से ऋण देने का खुलासा करने का प्रतिशोध लिया गया. उचित प्रक्रिया के बिना बर्खास्तगी(कर्मचारी) की गयी. इससे परेशान दो लोगों ने आत्महत्या कर ली.

भाजपा सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन की कीमत चुकानी पड़ रही है

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन की मानवीय कीमत चुकानी पड़ रही है. यह अत्यंत चिंता का विषय है. यह देश भर के हजारों ईमानदार कामकाजी पेशेवरों को प्रभावित करता है. कहा कि कांग्रेस पार्टी इन कामकाजी वर्ग के पेशेवरों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने और कार्यस्थल पर इस तरह के उत्पीड़न और शोषण को समाप्त करने के लिए इस मुद्दे को पूरी गंभीरता से उठायेगी. इसके साथ ही राहुल गांधी ने लिखा, यदि आप एक कामकाजी पेशेवर हैं, जिन्होंने इसी तरह के अन्याय का सामना किया है, तो अपनी कहानी उनके साथ https://rahulgandhi.in/awaazbharatki

पर साझा करें. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-10th-board-result-declared-82-5-students-passed/">बिहार

10th बोर्ड का रिजल्ट जारी, 82.5% छात्र पास, साक्षी, अंशु और रंजन स्टेट टॉपर 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp