Search

बिजली बोर्ड में CMD, MD और डायरेक्टर के लिए लॉबिंग तेज, बनाए जा रहे समीकरण पर समीकरण

Ravi Aditya Ranchi: बिजली बोर्ड में सीएमडी, एमडी और डायरेक्टर के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है. कार्यपालक अभियंता से लेकर इंजीनियर इन चीफ तक समीकरण पर समीकरण बना रहे हैं. जुगाड़ की तकनीक भी लगाई जा रही है. इसकी वजह है कि बिजली बोर्ड अब प्रभार और एक्सटेंशन पर नहीं चलेगा. अब रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है. इंजीनियर इन चीफ से लेकर चीफ इंजीनियर तक सीएमडी, एमडी और डायरेक्टर पद के लिए जोरदार आजमाइश कर रहे हैं. ऊर्जा विकास निगम में सीएमडी का पॉलिटिकल पोस्ट है. फिलहाल सीएमडी का पद प्रभार में चल रहा है. इसे भी पढ़ें -RIMS">https://lagatar.in/action-against-private-ambulances-in-rims-240-ambulances-seized/">RIMS

में निजी एंबुलेंस के खिलाफ कार्रवाई, 240 एंबुलेंस जब्त

इन पदों के लिए निकाला गया है विज्ञापन

उर्जा विकास निगम के निदेशक वित्त, उत्पादन निगम के लिए निदेशक वित्त, उत्पादन निगम के लिए निदेशक तकनीक, उत्पादन निगम के लिए निदेशक परियोजना, संचरण निगम के लिए निदेशक वित्त, संचरण निगम के लिए निदेशक परियोजना, संचरण निगम के लिए निदेशक संचालन, वितरण निगम के लिए निदेशक वित्त और वितरण निगम के लिए निदेशक वितरण के पद पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया गया है.

सरकार के साथ संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं अफसर

सरकार के साथ बेहतर संबंध बनाने के प्रयास में, कुछ शीर्ष अधिकारी अपने पदों पर रहते हुए अनियमितताओं को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. जिनका नाम पिछले कुछ सालों में कई घोटालों और गड़बड़ियों में शामिल रहे हैं. कुछ पदाधिकारी अपना पद बचाने के लिए, जबकि अन्य पदोन्नति के कारण सरकार के चक्कर काट रहे हैं. इसे भी पढ़ें -फिर">https://lagatar.in/weather-will-worsen-again-imd-issues-warning-of-heavy-rain-in-north-east-india/">फिर

बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, आईएमडी की पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी, पश्चिम बंगाल, झारखंड में असर

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp