5 अप्रैल से राज्य की यात्रा पर निकलूंगा, उलगुलान करूंगा
इससे पहले जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा है कि 1932 के खतियान के आधार पर नियोजन नीति नहीं बनाने की बात जनता से धोखा है. लोबिन ने कहा, मुख्यमंत्री ने उन्हें सदन में अनुदान मांगों पर नहीं बोलने दिया. उनके साथ साजिश हुई है. मुख्यमंत्री के बयान से झारखंड की धरती दागदार हुई. 5 अप्रैल से राज्य की यात्रा पर निकलूंगा. अप्रैल तक नहीं बनी बात तो बड़ा आंदोलन करते हुए झारखंड में उलगुलान करूंगा. उन्होंने कहा कि खतियान आधारित स्थानीय नीति के लिए कई विधायक ने मुख्यमंत्री से मीटिंग के लिए समय मांगा, पर आज तक नहीं मिला है समय. इसे भी पढ़ें – झामुमो">https://lagatar.in/jmm-mla-lobin-hebrem-i-am-hurt-by-cms-statement-entire-jharkhand-is-burning-the-letter-of-1932-should-be-implemented/">झामुमोविधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा- सीएम के बयान से आहत हूं, पूरा झारखंड जल रहा है, 1932 का खतियान लागू हो [wpse_comments_template]

Leave a Comment