: 50 किलो विस्फोटक के साथ दो गिरफ्तार, माओवादियों को सप्लाई किये जाने की आशंका
मैं शिबू सोरेन का चेला हूं, मैं गलत नहीं होने दूंगा
शिबू सोरेन आज भी समाज को नशे से दूर रहने की सीख देते हैं. लोबिन हेंब्रम सदन में एक हिंदी दैनिक में उत्पाद विभाग से संबंधित छपी खबर का जिक्र कर रहे थे. जिसके अनुसार हेमंत सोरेन की सरकार छतीसगढ़ मॉडल के तर्ज पर राज्य में शराब बिक्री करने जा रही है. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि मैं शिबू सोरेन का चेला हूं. उन्होंने आदिवासी समाज सहित दूसरे समाज को भी शराब से दूर रखा. सरकार जो गलत काम करने जा रही है, वह मैं नहीं होने दूंगा. इसे भी पढ़ें -सदन">https://lagatar.in/in-the-house-the-government-accepted-that-the-pesa-rule-was-not-made-in-the-state-panchayat-elections-would-be-held-in-the-fifth-schedule-areas-as-well/">सदनमें सरकार ने माना राज्य में नहीं बना पेसा रूल, पांचवीं अनुसूची वाले इलाकों में भी होगा पंचायत चुनाव
Leave a Comment