Search

लोबिन हेंब्रम ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा- शिबू शराबबंदी के लिए लड़ते रहे, हेमंत सरकार शराब बेचेगी तो शर्मनाक है

Ranchi: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन में JMM विधायक लोबिन हेंब्रम ने शराब को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाया हैं.. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि झारखंड सरकार छत्तीसगढ़ मॉडल पर शराब बेचेगी. शिबू सोरेन जिंदगी भर नशाबंदी पर बोलते रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिबू सोरेन के पुत्र हैं. अगर वह शराब बेचते हैं तो इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता. हेमंत सरकार का शराब बेचना बेहद शर्मनाक है. इसे भी पढ़ें - लोहरदगा">https://lagatar.in/lohardaga-two-arrested-with-50-kg-of-explosives-suspected-to-be-supplied-to-maoists/">लोहरदगा

: 50 किलो विस्फोटक के साथ दो गिरफ्तार, माओवादियों को सप्लाई किये जाने की आशंका

मैं शिबू सोरेन का चेला हूं, मैं गलत नहीं होने दूंगा 

शिबू सोरेन आज भी समाज को नशे से दूर रहने की सीख देते हैं. लोबिन हेंब्रम सदन में एक हिंदी दैनिक में उत्पाद विभाग से संबंधित छपी खबर का जिक्र कर रहे थे. जिसके अनुसार हेमंत सोरेन की सरकार छतीसगढ़ मॉडल के तर्ज पर राज्य में शराब बिक्री करने जा रही है. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि मैं शिबू सोरेन का चेला हूं. उन्होंने आदिवासी समाज सहित दूसरे समाज को भी शराब से दूर रखा. सरकार जो गलत काम करने जा रही है, वह मैं नहीं होने दूंगा. इसे भी पढ़ें -सदन">https://lagatar.in/in-the-house-the-government-accepted-that-the-pesa-rule-was-not-made-in-the-state-panchayat-elections-would-be-held-in-the-fifth-schedule-areas-as-well/">सदन

में सरकार ने माना राज्य में नहीं बना पेसा रूल, पांचवीं अनुसूची वाले इलाकों में भी होगा पंचायत चुनाव

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp