Search

गोलमुरी में सीवरेज प्लांट के लिए जमीन की घेराबंदी का स्थानीय लोगों ने किया विरोध

Jamshedpur : गोलमुरी टुइलाडुंगरी पेट्रोल पंप के बगल में घेराबंदी करने गई जुस्को की टीम और पुलिस बल को स्थानीय लोगों ने सुबह काम नहीं करने दिया. जुस्को वहां सीवरेज प्लांट बनाएगी. लेकिन वहां भगवान की मूर्ति भी रखी हुई है और बगल में मंदिर बना हुआ है. लोगों ने उक्त मंदिर को तोड़ने का विरोध किया. इस कार्य के लिए प्रशासन ने दो दंडाधिकारी जेएनएसी के धनंजय कुमार पांडेय और कच्छप को नियुक्त किया गया था. आज सुबह जुस्को की टीम पुलिस बल और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ घेराबंदी करने पहुंची तो स्थानीय लोगों के विरोध के कारण काम शुरू नहीं हो सका. [caption id="attachment_184437" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/GOLMURI-ATIKRAMAN-11-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> निर्माण स्थल पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस के जवान.[/caption] इसे भी पढ़ें : जीतन">https://lagatar.in/jitan-ram-manjhis-daughter-in-law-gave-a-challenge-to-kangna-saying-if-you-have-the-status-then-show-off-by-speaking-in-e-language-bihar/">जीतन

राम मांझी की बहू ने कंगना को दिया चैलेंज,कहा- औकात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव
इस संबंध में दंडाधिकारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि सुबह वे लोग काम करवाने पहुंचे तो गई गुटों में स्थानीय लोग पहुंचे और विरोध करने लगे. उनका कहना था कि वहां के मंदिर को आगे शिफ्ट करवा दिया जाए. इस बात को मान लिया गया. वहां एक बड़ा मंदिर भी है, जिसे तोड़ना नहीं है. लेकिन कुछ लोग जबरन विरोध कर रहे थे. कई गुट के लोग वापस चले गए, लेकिन एक गुट वहां डटा रहा. हालांकि दोपहर में वहां घेराबंदी का काम शुरू हो गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp