Bokaro: जिले के भर्रा बस्ती से सेक्टर 1C विकास नगर जाने वाली पुल पूरी तरह से जाम हो गया है. यह जाम बारिश में बहकर आये जलकुंभी की वजह से हुआ है. जिसके बाद रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है. करीब 8 दिन बीत जाने की बाद भी नगर निगम की टीम या बोकारो प्रबंधन की टीम इसकी सुध तक लेने तक नहीं आई. जेएमएम के चास नगर अध्यक्ष जमील अख्तर के अगुवाई में यहां के युवाओं ने अपने से 1973 के बने पुल की सफाई का अभियान शुरू किया है. पुल की सफाई करने के बाद आज से यहां आवागमन चालू हो गया है.
देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़ें-जुलाई माह में राज्य को मिलेंगे कोरोना वैक्सीन के 33 लाख 13 हजार 540 डोज, केंद्र ने दी मंजूरी
प्रशासन ने नहीं ली सुध,लोगों ने लिया संज्ञान
जबकि स्थानीय लोगों ने फोन से बोकारो उपायुक्त, एसडीएम चास, अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम को सूचना दी. लेकिन किसी ने इसको ठीक करने की जहमत नहीं उठाई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने स्वत: संज्ञान लेते हुए अभियान चलाया. इस अभियान में J M M नेता जाफर इकबाल, सलीमुद्दीन अंसारी, संजय ठाकुर, समीर अंसारी, मुजाहिद हुसैन, मोहम्मद तकीर, सरताज जिलानी, मुजफ्फर आलम,जमाल अंसारी, मुसलिम अंसारी, ओर आने जाने वाले बहुत राहगीरों ने शिरकत की है.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या राम मंदिर के लिए जमीन खरीद-बिक्री को लेकर कांग्रेस का भाजपा पर हल्ला बोल, पांच सवाल दागे
[wpse_comments_template]