Patna: बिहार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. यहां सरकार ने 1 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया है. सीएम ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
बताते चलें कि लॉकडाउन की अवधि में संक्रमण रफ्तार में काफी कमी आई है. नए पॉजिटिव मरीज कम मिल रहे हैं.जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. लॉकडाउन के सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग के बाद प्रदेश में लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन ने कहा – नहीं छिपा रहे आंकड़े, मौत का सरकारी आंकड़ा 4838 है, हमसे 74 मुखिया ने कहा- 480 लोगों की हुई है मौत