Delhi : देश की राजधानी में कोरोना से हालात बिगड़ते ही जा रहे है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने 1 सप्ताह लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. सीएम ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है.
3 मई सुबह 5 बजे तक रहेगा लॉकडाउन
लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान सीएम ने किया. सीएम ने कहा कि इसका फैसला हमने काफी सोच विचार कर किया है. दिल्ली में मामले काफी तेजी से बढ़ रहे है. जिसके रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाना जरूरी है. आगे सीएम ने कहा कि लॉकडाउन कोरोना ते बढ़ते मामलों को रोकने ता आखिरी हथियार है. अभी वायरस तेजी से फैल रहा है इसलिए लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. लॉकडाउन 3 मई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.
दिल्ली में ऑक्सीजन की जरूरत 7 सौ टन है
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी है. दिल्ली में ऑक्सीजन की जरूरत 7 सौ टन की है. केंद्र सरकार से 480 टन ऑक्सीजन मिल रहा है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हालांकि पूरी सप्लाई आ नहीं पा रही है. यही वजह है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी काफी ज्यादा है.
पिछले 24 घंटे में 24,103 नये केस
पिछले 24 घंटे में 24,103 नये केस सामने आये है. जबकि 357 लोगों की मौत हुई है. ये अब तक के सबसे अधिक आने वाले नये मामले है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 32.27% हैं. दिल्ली में 93,080 मरीजों का इलाज चल रहा है.