Search

महाराष्ट्र में रात 8 से सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन, सिनेमा हॉल, पार्क और बड़ी फिल्मों की शूटिंग पर रोक

Mumbai: महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन क अनुसार वहां सिनेमा हॉल, पार्क, खेल के मैदान समेत अन्य सार्वजनिक स्थल बंद रहेंगे. इसके अलावा कैबिनेट ने यह फैसला लिया है कि होटल और रेस्टोरेंट में लोग नहीं जुट सकेंगे, सिर्फ खाना पार्सल करा कर ले जा सकेंगे. साथ ही रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक राज्य में लॉकडाउन लगाया गया है. इसके अलावा कैबिनेट ने बड़ी फिल्मों को शूटिंग की इजाजत नहीं दी है. महाराष्ट्र कैबिनेट का फैसला
  • प्रदेश में लगेगा हर वीकेंड लॉकडाउन
  • होटल, रेस्त्रां और बार रहेंगे बंद, सिर्फ टेकअवे की सुविधा जारी रहेगी
  • सिनेमा हॉल, मॉल, पार्क और गार्डन बंद
  • सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ होगा काम
  • अंतिम संस्कार में 20 लोग ही जुट सकेंगे
  • महाराष्ट्र में सोमवार से लगेगा नाइट कर्फ्यू
  • दिन में लागू रहेगी धारा 144
  • महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस
  • शनिवार और रविवार को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन
  • इसके अलावा बड़ी फिल्मों की शूटिंग पर रोक रहेगी
https://english.lagatar.in/cm-said-on-increases-corona-infection-will-take-decision-at-the-right-time/45321/

https://english.lagatar.in/couple-donated-to-twin-newborns-due-to-poverty/45325/

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp