Delhi : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया हैं. यह लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए लगाया गया है. आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल तक रहेगा लॉकडाउन. सीएम ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि दिल्ली में कोरोना की हालत गंभीर. दवा की कमी होने के कारण लगाना पड़ रहा लॉकडाउन.
लॉकडाउन के गाइडलाइन
गर्भवती महिलाओं और डॉक्टरों को अस्पताल जाने की रहेगी छूट, मेट्रों में 50 प्रतिशत लोग ही सफर कर पायेंगे. किसी भी तरह के सामाजिक कार्यक्रम करने की पाबंदी. शादी में 50 लोग हो सकेंगे शामिल. ई-पास लेना होगा जरूरी. लॉकडाउन में किराया दुकान, दवा दुकान, बैंक और दुध का दुकान खुली रहेगी.
अस्पतालों में बेड्स की कमी
दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण हालात बेकाबू हो गए हैं. कई अस्पतालों में बेड्स नहीं हैं, ऑक्सीजन की भी कमी हो गयी है. जिसके बाद यह सख्ती करने का फैसला लिया गया है.
लॉकडाउन का सख्ती से करे पालन- केजरीवाल
केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करे. शादी में 50 लोग ही शामिल हो सकते है. शादी समारोह के लिए ई-पास लागू किया जायेगा. सीएम ने मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि लोग धैर्य बनाकर रखे. ये छोटा लॉकडाउन हैं. कई स्कूलों और स्टेडियम को कोविड वार्ड बनाया जायेगा. केंद्र सरकार से मांगी गयी है मदद.
24 घंटे में 25462 नये केस आये हैं.
दिल्ली में 24 घंटे में 25462 नये केस आये हैं. 161 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में अब तक 64,941 पॉजिटिव केस हैं. 12,121 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 29.64% हैं.