Search

लोहरदगा: हाथियों के झुंड ने खेत में लगी फसल को रौंदा

Lohardaga: हाथियों के झुंड ने खेत में लगी फसल को रौंद दिया. मामला भंडरा प्रखंड के तिलसिरी गांव का है. वहीं हाथी दिनभर जमे रहे. हाथियों के इस हरकत से गांव में दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि बीते साल से अब तक हाथियों ने पांचवीं बार इस गांव में कदम रखा है. चट्टी-पलमी सड़क किनारे स्थित इस पतरा में जमे हाथियों को देखने के लिये लोगों की भीड़ लगी रही. जानकारी के अनुसार हाथियों ने सुनीत मिंज के खेत में लगे गेहूं के फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया. इसके बाद बसिया उरांव के घर के पीछे लगे केला के पौधों को बर्बाद कर दिया. बताया जाता है कि भिठा, डुमरी होते हुए यह झुंड यहां पहुंचा. इससे पहले भिठा गांव पहुंचा. वहां से फसलों को रौंदते हुए डुमरी गांव होते हुए तिलसिरी गांव पहुंचा. बता दें कि इससे पहले भी तिलसिरी सहित पलमी, गडरपो, पोडहा आदि गावों में हाथियों का झुंड तबाही मचा चुके हैं. वहीं हाथियों के कारण रातभर लोग जग रहे हैं, ताकि किसी तरह के नुकसान से खुद को बचाया जा सके. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-reaches-marseille-with-emmanuel-macron-pays-tribute-to-freedom-fighter-savarkar/">पीएम

मोदी इमैनुएल मैक्रों के साथ मार्सिले पहुंचे, स्वतंत्रता सेनानी सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Follow us on WhatsApp