Search

लोहरदगा: कुड़ू में करम पूजा के दिन माहौल बिगाड़ने कोशिश, हाथापायी-पथराव

Lohardaga: करम पूजा के दिन लोहरदगा जिले के कुड़ू में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी. करम डाली की कटाई के बाद वापस बरटोली अखड़ा लौट रही टोली ने इमली पेड़ की परिक्रमा करने पहुंचे, तो एक समुदाय विशेष के लोगों ने वहां पथराव कर दिया. हाथापायी शुरू हो गयी. मौके पर मौजूद अंचल अधिकारी संतोष उरांव और थाना प्रभारी मनोज कुमार ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ता ही गया. जिसके बाद कुडू थाना क्षेत्र के दोबा बरटोली गांव में प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया.


 दोबा बरटोली के लोग सामाजिक परंपरा का निर्वहन करते हुए करम डाली की कटाई करने के बाद बरटोली अखड़ा लौट रहे थे . इसी बीच दोबा बरटोली गांव में धार्मिक परंपराओं के अनुसार इमली पेड़ की परिक्रमा करने के लिए लोग जुटे. इस विवादित स्थल पर दूसरे पक्ष ने पथराव और हाथापायी शुरू कर दी. मौके पर मौजूद सीओ संतोष उरांव और थाना प्रभारी मनोज कुमार के काफी समझाने के बाद भी जब मामला शांत नहीं हुआ, तो सीओ ने पुलिस बल को मोर्चा संभालने के आदेश दिये. पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग कर दिया. शांति समिति की बैठक में तय किया गया था कि दोबा बरटोली गांव में यथास्थिति बनी रहेगी. इसके बावजूद कुछ लोगों ने सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp