Search

लोहरदगा : पेशरार प्रखंड के बीडीओ की बेटी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी बरामद

Lohardaga :  जिले के नक्सल प्रभावित पेशरार प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) की बेटी ने सरकारी क्वार्टर में आत्महत्या कर ली. इसके बाद घटना की जानकारी पेशरार थाना को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

क्वार्टर लौटने पर बीडीओ को घटना का पता चला

जानकारी के मुताबिक, बीडीओ अजय कुमार तिर्की की बेटी तमन्ना झरना तिर्की (18 वर्ष) ने सरकारी क्वार्टर में आत्महत्या की है. घटना शनिवार देर शाम की बतायी जा रही है. हालांकि बीडीओ को शनिवार देर रात घटना की जानकारी मिली, जब वो अपने क्वार्टर लौटे. इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पेशरार थाना को दी. सूचना पाकर पेशरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण लोगों को इसकी जानकारी रविवार को हुई.

घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद

बताया जा रहा है कि तमन्ना झरना तिर्की ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी. तमन्ना किसी की शादी में अपने गांव गयी थी. जहां से वह तीन दिन पहले ही लौटी थी. इसी बीच शनिवार की देर शाम उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp