पूर्व विधायक रमेश उरांव ने दिया पार्टी से इस्तीफा
बिशुनपुर और लोहरदगा विधानसभा सीट से भरेंगे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा
Lohardaga : भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और बिशुनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक रमेश उरांव ने पार्टी से इस्तीफा दिया दे दिया है. जानकारी के मुताबिक, रमेश उरांव बिशुनपुर व लोहरदगा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. इस्तीफा देने के बाद शुभम संदेश और लगातार के संवाददाता से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा में अब जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं है.
एनडीए को जीतने के लिए करनी पड़ेगी काफी जद्दोजहद
इधर झारखंड में विधानसभा चुनाव से महज कुछ दिन पहले रमेश उरांव के भाजपा से इस्तीफा देने पर एनडीए गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. रमेश उरांव ने भाजपा की साख के तौर पर शुरू से ही निस्वार्थ भाव के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है. रमेश उरांव के निर्दलीय चुनाव लड़ने और पार्टी से इस्तीफा देने के बाद एनडीए गठबंधन को लोहरदगा और बिशुनपुर सीट पर जीतने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ेगी. इतना ही नहीं गठबंधन को बड़ी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है.