Search

लोहरदगा : कुएं से महिला और बच्चे का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Lohardagh : लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र  के होदंगा गांव के एक कुएं से महिला और डेढ़ साल के बच्चे का शव बरामद किया गया है. मृतिका की पहचान होंदगा निवासी आजम अंसारी की बेटी रजीना खातून और उसके डेढ़ माह के बेटे के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .और मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - सचिन">https://lagatar.in/sachin-tendulkar-became-corona-positive-did-himself-home-quarantine/42875/">सचिन

तेंदुलकर हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटीन

महिला अपने बड़े भाई की शादी में शामिल होने आयी थी

जानकारी के अनुसार महिला अपने बड़े भाई की शादी में शामिल होने मायके आयी हुई थी. इसी दौरान शुक्रवार की रात उसने अपने बच्चे के साथ कुएं में कूद आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि बच्चे के जन्म के बाद से महिला की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी. परिजन भी किसी व्यक्ति पर किसी तरह का आरोप नहीं लगा रहे हैं . इसे भी पढ़ें -रोहिंग्या">https://lagatar.in/on-rohingya-muslims-the-central-government-said-in-sc-india-is-not-the-capital-of-intruders/42868/">रोहिंग्या

मुस्लिमों को लेकर केंद्र सरकार ने SC में कहा, भारत घुसपैठियों की राजधानी नहीं है  

महिला और उसके बच्चे का शव कुएं से बरामद हुआ

जानकारी अनुसार 26 मार्च को महिला के भाई का रिसेप्शन का प्रोग्राम था. काफी संख्या गेस्ट भी पहुंचे थे. इसी दौरान रात में महिला ने घर के पास एक कुएं में बच्चे के संग कूद जान दे दी. रात में जब महिला घर में नहीं दिखी तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर उसका कुछ पता नहीं चला. इसे भी पढ़ें -2018">https://lagatar.in/2018-batch-officers-will-get-one-months-extra-salary-police-headquarters-gave-approval/42867/">2018

बैच के दारोगाओं को मिलेगा एक माह का अतिरिक्त वेतन, पुलिस मुख्यालय ने दी स्वीकृति

कुएं के पास से चप्पल बरामद हुआ था

शनिवार सुबह में कुएं के पास महिला की चप्पल देखी गई. इसके बाद कुएं में महिला की खोजबीन की गई. इसी बीच महिला और उसके बच्चे का शव कुएं में मिला. इसे भी पढ़ें -बालूमाथ">https://lagatar.in/plfi-area-commander-krishna-yadav-who-escaped-from-balumath-police-station-has-no-clue-even-after-five-days/42863/">बालूमाथ

थाने से फरार PLFI एरिया कमांडर कृष्णा यादव का पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं
Follow us on WhatsApp