- डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा-आपके विश्वासों की कसौटी पर खरा उतरना हमारा मूल उद्देश्य
Lohardaga : इंडिया गठबंधन की ओर से लोहरदगा विधानसभा सीट से एक बार फिर विधायक सह प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव चुनावी मैदान में उतरे हैं. डॉ रामेश्वर उरांव अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार चुनावी दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में वो कैरो प्रखंड के गराडीह गांव पहुंचे, जहां लोगों ने गाजे-बाजे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. इसके अलावा उन्होंने कैरो प्रखंड के विभिन्न गांवों में सभाएं की. गराडीह गांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि आपके विश्वासों की कसौटी पर खरा उतरना हमारा मूल उद्देश्य है. लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र की जनता को शत-प्रतिशत उनका हक-अधिकार मिले, इसको लेकर हमेशा खड़ा रहूंगा.
हक-अधिकार की प्राप्ति के लिए अपना कीमती वोट कांग्रेस को दें
डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि लोहरदगा में ठगने और बरगलाकर वोट बटोरने वालों की जमात गांव-गांव जाकर वोट मांगने का कार्य कर रही है. ऐसे लोगों से सावधान रहें और अपने हक अधिकार की प्राप्ति के लिए अपना कीमती वोट कांग्रेस पार्टी को दें. उन्होंने लोहरदगा की जनता को आश्वसत किया कि निश्चित रूप से क्षेत्र का कायाकल्प बदल कर दिखायेंगे. डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि भाजपा और आजसू एक ही पोटली के दो पहलू हैं. इनके बहकावे में आकर लोहरदगा के विकास को अवरूद्ध करने से परहेज करना है. इनके बहकावे में ना आये. बेझिझक कांग्रेस पार्टी को वोट देकर इनके नापाक इरादों और मंसूबे को पूरा ना होने दें. मौके पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हाजी सकील अहमद समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे.