Search

लोहरदगा: बारिश व ओलावृष्टि से खेत में लगी फसल बर्बाद

Lohardaga: तेज गर्मी के बीच प्रदेश में कई जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. इसमें जिले के पेशरार प्रखंड के वन और पहाड़ क्षेत्र में भी दोपहर में तेज हवा के साथ बारिश हुई. वहीं इस दौरान ओलावृष्टि भी हुई. भले ही आमलोगों को राहत हुई, लेकिन किसानों को भारी नुकसान हुआ. इस दौरान मुंगो व जावाल के अलावा ऊपर तुरियाडीह, बिढनी, गम्हरिया, हुन्दी, चुरवे, बतरू व गढ़कसमार समेत कई गांवों में बारिश और ओलावृष्टि हुई. बेमौसम बारिश से खलिहान में रखे किसानों की फसल को नुकसान हुआ. ओलावृष्टि से खेत में लगे टमाटर को नुकसान हुआ. इसके अलावा खेत में फूलगोभी, हरी मिर्च व मसूर लगाए थे. खेती लगाए थे. ओलावृष्टि से इन फसलों को काफी नुकसान हुआ. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसान काफी मायूस हैं. उनकी मेहनत पर पानी फिर गया. इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-teacher-recruitment-scam-supreme-court-sends-contempt-notice-to-mamata-banerjee/">पश्चिम

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी को अवमानना का नोटिस भेजा
   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp