Lohardaga : लोहरदगा जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से चाइल्ड फ्रेंडली लीगल सर्विसेज फॉर चिल्ड्रन स्कीम पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को सिविल कोर्ट परिसर में शुरू हुआ. पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष राजकमल मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुभाष, जिला जज प्रथम अखिलेश कुमार तिवारी, पीएलए चेयरमैन शिव कुमार व डालसा सचिव राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुभाष ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं. हम सभी को उनके हित व विकसा के लिए कार्य करना चाहिए ताकि वे गलत राह पर नहीं जाने पाएं. वैसे बच्चे जो समाज की मुख्य धारा से दूर हैं उन्हें जागरूक करने की जरूरत है, ताकि उनका विकास हो सके.
जिला जज प्रथम ने बच्चों के अधिकार और पोक्सो एक्ट के बारे में बताया. कहा कि बच्चों के हित में कई कानून बने हैं. उन्होंने कोर्ट में चाइल्ड फ्रेंडली माहौल बनाने पर जोर दिया. साथ ही पुलिस को भी चाइल्ड फ्रेंडली होकर कार्य करने की सीख दी. मौके पर पैनल अधिवक्ता नसीम अंसारी, सीपी पाठक, तरुण देवघरिया, देवाशीष कार, राखा साहू, गौतम देवघरिया, राजललित प्रसाद, फुन्नी साहू, पीएलवी नेमहंती मिंज, गौतम लेनिन, रवि लोहरा, रोहित कुमार, छाया देवी, अफान खान, कलिंदर उरांव, योगेंद्र राम, अनीता कर्मकार, अनिमा एक्का आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : रामगढ़ : नेमरा पहुंचे सीएम, सोबरन सोरेन को 67वें शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि
[wpse_comments_template]