Lohardaga: नृत्य एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली कला है. जो सदियों से मानव संस्कृति का हिस्सा रही है. यह सिर्फ़ संगीत पर थिरकने के बारे में नहीं है. यह बातें एमबी डीएवी स्कूल के प्रधानाध्यापक जीपी झा ने कहा.
अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस पर स्कूल में एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के कक्षा सातवीं व आठवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस दौरान आरती कुमारी ने मंच संचालन किया.
इस प्रतियोगिता में आरोही तमेरा, अंजली कुमारी, आर्या सिंह, हर्षिता कुमारी, मरियम परवीन, शिवांगी साक्षी, रोजलीना कुजूर, निर्भया सिंह, सृष्टि भगत, विद्या कुमारी व साक्षी कुमारी प्रतिभागी थीं. जिसमें आर्या सिंह और विद्या कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया.
वहीं सृष्टि भगत ने द्वितीय तथा साक्षी कुमारी ने तृतीय स्थान अर्जित किया. रोजर सिन्हा और श्रवण कुमार पाठक निर्णायक बने. इस कार्यक्रम की सफलता पर प्रिंसिपल ने सभी लोगों की सराहना की.
इसे भी पढ़ें- गुजरात : बांग्लादेशियों की झोपड़ियां जमींदोज, HC ने याचिका खारिज की