Lohardaga. स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के पिता गंधर्व भगत की 16वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर सुखदेव भगत के आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सबसे पहले पुरोहित परमानंद मिश्रा के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गयी. गंधर्व भगत की प्रतिमा पर जयेष्ठ पुत्र दुर्गा भगत, कनिष्ठ पुत्र झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, पुत्रवधू चंद्रपति भगत, अनुपमा भगत, पौत्र अभिनव सिद्धार्थ, शाश्वत सिद्धार्थ के साथ-साथ सैकड़ों लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में आलोक कुमार साहू , साजिद अहमद, मोहन दुबे, शाहिद अहमद बेलू ,विजय उरांव, शाहजहां अंसारी, फूलदेव उरांव, सुजाउद्दीन राजा, परवेज कुरैशी, मुस्तफा अंसारी ,परवेज आलम शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें-19 को पीएम मोदी और 17 से अमित शाह झारखंड के दो दिनी दौरे पर
[wpse_comments_template]